संस्था का उद्देश्य:

  1. विभिन्न कल्याणकारी परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों की पहचान संरक्षण देखभाल विकास और समाज के कमजोर तथा असहाय वर्ग के बच्चों, महिलाओं, विधवाओं तथा विकलांग लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था करना
  2. मूल परोपकारी सेवा योजनाओं विशेषकर पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा स्वास्थ्य, संचार, पर्यावरण सुरक्षा, आपदा प्रबंधन गरीबी एवं बेरोजगारी उन्मूलन तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों कार्यक्रम का क्रियान्वयन करना
  3. जानकारी, संचार एवं शिक्षा द्वारा समाज के पिछड़े वर्ग गरीब असहाय भूमिहीन विकलांग तथा बेरोजगार आदि के सशक्त स्थाई एवं आत्मनिर्भरता हेतु मार्गदर्शन तथा प्रभावी प्रयास करना
  4. कुटीर उद्योग, लघु उद्योग, कृषि, तथा कृषिगत, उद्योग हस्तशिल्प, जड़ी-बूटी आदि के विकास के लिए कार्य करना तथा सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार में सहायता प्रदान करना
  5. लिंग समानता एवं महिला सशक्तिकरण हेतु एक सुगमकर्ता की भूमिका निभाना तथा इसके लिए सरकारी, गैर सरकारी परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों के संचालन में सहायता करना
  6. सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों जैसे स्वास्थ्य, पोषण ,स्वच्छता, शिक्षा, पर्यावरण, प्रदूषण उन्मूलन, गरीबी और बेरोजगारी उन्मूलन आदि के प्रचार एवं प्रसार में सहायता करना
  7. जनमानस को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सामुदायिक, आर्थिक संगठनों, के गठन हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे रैली कार्यशाला सेमिनार, मेला, अभियान, प्रदर्शनी , जागरण, नुक्कड़, नाटक , आदि की व्यवस्था संचालन एवं मार्गदर्शन करना
  8. समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा छुआछूत, बधुआ मजदूर, नशा उन्मूलन, बालश्रम आदि समाप्त करने हेतु शिक्षा एवं संचार प्रणाली के माध्यम से लोगों को जागरुक करना
  9. संस्था के समान उद्देश्य एवं लक्ष्य वाले सामुदायिक सरकारी एवं गैर सरकारी विदेशी संस्थाओं के साथ नेटवर्किंग तथा रणनीति बनाने में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना।
  10. जन समुदाय के अच्छे स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित योजनाओं के प्रति मार्गदर्शन एवं वैज्ञानिक अभिप्रेरणा हेतु प्रभावी प्रयास करना।
  11. भारतीय ग्रामों एवं शहरों के लोगों का सामाजिक ,आध्यात्मिक, शैक्षिक ,आर्थिक उन्नति हेतु प्रमोद गृह ,आरोग्य मंदिर पुस्तकालय ,वाचनालय, विज्ञानयन की स्थापना करना।।
  12. कोविड से प्रभावित बच्चों में शैक्षिक पुनर्वास करने हेतु बाल गुरुकुल का क्रियान्वयन करना
  13. परिवार कल्याण, परिवार नियोजन, ड्रग, नशाबंदी ,कुष्ठ रोग एवम अन्य महामारी जैसी बीमारियों की रोकथाम हेतु टीका लगवाना जन्म दर को कम करने हेतु प्रोत्साहित करना तथा अन्य लाइलाज बीमारियों की रोकथाम हेतु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना एवं ऐसी बीमारियों से बचने के लिए उनके उपायों का प्रचार प्रसार करना।
  14. कमजोर एवं निर्बल वर्ग के महिलाओं को शैक्षणिक एवं भरण पोषण से युक्त बनाने के लिए शिल्प कला चित्रकला ,सिलाई ,कढ़ाई के प्रशिक्षण केंद्र, बालवाड़ी आंगनवाड़ी , सुशिक्षित केंद्र, संगीत विद्यालय, विज्ञान, कला ,साहित्य ,खेलकूद, मातृ शिशु कल्याण केंद्र, बच्चों ,महिलाओं ,विकलांगों के लिए विद्यालय एवं आवासीय विद्यालय आदि का संचालन करना स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लागू करना।
  15. निरबल समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए पंचायत उद्योगों का संचालन करना ,साक्षरता उन्नत ,प्रौढ़ शिक्षा केंद्र अनौपचारिक शिक्षा कें, केद्रों का संचालन करनाl